Movie prime

कोर्ट ने शहद चुराने वाले चोर को सुनाई इतने साल की सजा

 
RNE, NETWORK. अजब चोरी और उस पर गजब की सजा चोर को मिली है। मधुमक्खियों से मिलने वाले शहद की चोरी करने वाले को ये सजा सुनाई गई है। इस चोरी और चोरी पर सजा की चर्चा हर तरफ है। कोर्ट ने शहद चुराने वाले चोर को सुनाई इतने साल की सजा उत्तर प्रदेश में बुलन्दशहर की एक अदालत ने निजी मधुमक्खी पालन केंद्र से शहद के 76 डिब्बे चुराने के मामले में अमरवीर सिंह नाम के व्यक्ति को चार साल सात माह और 11 दिन की सजा सुनाई है। 9 साल चली सुनवाई के बाद उसे दोषी करार दिया गया है और सजा सुनाई गई है। कोर्ट ने शहद चुराने वाले चोर को सुनाई इतने साल की सजा कोर्ट ने शहद चुराने वाले चोर को सुनाई इतने साल की सजा कोर्ट ने शहद चुराने वाले चोर को सुनाई इतने साल की सजा कोर्ट ने शहद चुराने वाले चोर को सुनाई इतने साल की सजा कोर्ट ने शहद चुराने वाले चोर को सुनाई इतने साल की सजा