Skip to main content

रेलवे स्टेशनों की घड़ी की डिजाइन अब बदली जायेगी, नई डिजाइन सुझाने के लिए रखी प्रतियोगिता, 5 लाख का इनाम

RNE Network.

देश के रेलवे स्टेशनों पर लगी घड़ी को अब बदला जायेगा। लेकिन नई घड़ी की डिजाइन विभाग अपने स्तर पर जारी नहीं कर रहा, इस काम में वो जन भागीदारी करा रहा है। नई घड़ी की डिजाइन के लिए प्रतियोगिता कराई जा रही है और जिसकी डिजाइन सलेक्ट होगी उसे पुरस्कार भी दिया जायेगा।


दरअसल देश भर में रेलवे स्टेशनो पर डिजिटल घड़ी का स्वरूप बदला जायेगा। रेलवे ने घड़ी की डिजाइन सुझाने के लिए प्रतियोगिता शुरू की है। जिसकी डिजाइन चुनी जायेगी, उसे पांच लाख रुपये का इनाम दिया जायेगा। प्रतियोगिता में प्रोफेशनल डिजाइनर, स्कूल – कॉलेज स्टूडेंट भाग ले सकेंगे। डिजाइन भेजने की आखिरी तारीख 31 मई है।