
बद्रीनाथ के कपाट खुले, चारधाम की विधिवत यात्रा शुरू, कपाट खुलते ही 15 हजार से अधिक भक्तों ने दर्शन किये
RNE Network.
भू – बैकुंठ बदरीनाथ मंदिर के कपाट रविवार को सुबह 6 बजे वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ श्रद्धालुओ के लिए खोल दिये गए।
जय बद्री विशाल —- उद्घोष के साथ लगभग 15 हजार तीर्थयात्रियों ने अखंड ज्योति के साथ ही भगवान बदरीनाथ के दर्शन किये। धाम के कपाट खुलने के साथ ही उत्तराखंड की चारधाम यात्रा भी विधिवत रूप से शुरू हो गई। धाम पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भगवान बदरीनाथ के दर्शन करने के बाद पहली महाभिषेक पूजा पीएम नरेंद्र मोदी के नाम से की और देश व राज्य की सुख समृद्धि की कामना की। इस अवसर पर बदरीनाथ धाम को फूलों से सजाया गया। महिलाओं ने पारंपरिक लोक नृत्य किया।