बदरीनाथ के कपाट इस बार 17 नवम्बर को बंद हो जायेंगे
RNNE Network
चार धाम की यात्रा करके पुण्य कमाने वाले श्रद्धलुओं को बदरीनाथ धाम के दर्शन 16 नवम्बर तक हो सकेंगे। क्योंकि 17 नवम्बर से बदरीनाथ के कपाट बंद हो जायेंगे। शीतकाल आने के कारण व पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी शुरू हो जाने के कारण चार धाम के कपाट हर साल इस मौसम में बंद किये जाते हैं।
केदारनाथ धाम के कपाट तो आज भाई दूज के दिन प्रातः 8.30 बजे बंद हो गये। आज सुबह तक ही श्रद्धालु इसके दर्शन कर सके। केदारनाथ धाम के कपाट अब 6 माह के लिए बंद रहेंगे। इस बार 16 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने बाबा के दर्शन किये। यमुनोत्री धाम के कपाट भी आज बंद हो गये। जबकि गंगोत्री धाम के कपाट कल शनिवार को बंद हो गये थे। 17 नवम्बर को बदरीनाथ धाम के कपाट बंद हो जायेंगे, इस तरह तब तक चारों धाम के कपाट बंद हो जायेंगे।