Skip to main content

गंगोत्री – यमुनोत्री के कपाट 2-3 नवम्बर से बंद हो जाएंगे

RNE, NETWORK. 

शीतकाल के आगमन के साथ ही अब चारों धाम के कपाट बंद करने की तैयारी आरम्भ हो गई है। ताकि कड़ाके की ठंड में चार धाम की यात्रा पर भक्त न आएं। हर साल शीतकाल में कपाट बंद किये जाते हैं।

उत्तराखंड में शीतकाल के लिए केदारनाथ – बद्रीनाथ के साथ चारों धामों के कपाट बंद किये जायेंगे। तीर्थ पुरोहितों ने तय किया है कि गंगोत्री के कपाट दो नवम्बर को व यमुनोत्री के कपाट 3 नवम्बर को बंद होंगे। बाकी दो धामों के कपाट बंद करने की तिथि बाद में तय होगी।