Skip to main content

खुल गये केदारनाथ धाम के कपाट, हजारों लोग साक्षी बने, मंत्रों से बाबा को समाधि से उठाया, भीष्म श्रृंगार के बाद खुला गर्भगृह

RNE Network.

चारधाम के सबसे दिव्य स्थल केदारनाथ धाम के कपाट आज सुबह 7 बजे विधि विधान से खुल गये। इस धाम के कपाट छह महीने तक खुले रहेंगे और भक्त दर्शन कर सकेंगे।


कपाट खुलने के समय हजारों लोग साक्षी बनने के लिए स्थल पर जमा हो गए। केदारनाथ धाम को फूलों के श्रृंगार से सजाया गया। सुबह 7.30 बजे भक्तों को दर्शन के लिए गर्भगृह में भेजना आरम्भ किया गया। पहले दिन 11 हजार लोगों ने दर्शन के लिए पंजीकरण कराया है। चारधाम यात्रा के लिए इस बार अब तक 23 लाख लोग पंजीकरण करवा चुके हैं। सबसे ज्यादा 7. 30 लाख ने केदारनाथ धाम के लिए पंजीकरण कराया है। पिछले साल कुल 19. 50 लाख ने बाबा के दर्शन किये थे।