Skip to main content

रुद्रनाथ मंदिर के कपाट 18 मई को भक्तों के लिए खुल जायेंगे, हर साल इनके दर्शन के लिए आते है पूरे देश से भक्त

RNE Network.

धर्म व आस्था के राज्य उत्तराखंड में इन दिनों देश के पर्यटकों का भारी जमावड़ा है। इस समय यहां के सभी धार्मिक स्थलों पर भक्तों की बहुत भीड़ रहती है। यहां के मंदिरों के कपाट सर्दी में बंद हो जाते हैं, क्योंकि उस समय यहां जबरदस्त बर्फबारी होती है। पहाड़ों पर यानी ऊंचाई पर अधिकतर मंदिर है, जहां सर्दियों में जाना संभव नहीं।


उस हालत में सर्दियों में इन मंदिरों के कपाट बंद हो जाते हैं, जो वापस गर्मियों में खुलते हैं। हाल में इस साल की चारधाम यात्रा आरम्भ हुई है, क्योंकि चारों धाम भक्तों के लिए खुल गए हैं। गंगोत्री, यमुनोत्री, केदारनाथ व बदरीनाथ के लिए लाखों भक्तों ने पंजीकरण कराया हुआ है और वे क्रमशः यात्रा पर हैं।


चतुर्थ केदार रुद्रनाथ मंदिर के कपाट 18 मई की सुबह 6 बजे खुलेंगे। कल शीतकालीन गद्दी स्थल गोपीनाथ मंदिर में पूजा के बाद डोली निकाली गई। डोली दो दिन मंदिर में दर्शनार्थ रखी जायेगी।