Skip to main content

श्री बदरीनाथ धाम के कपाट शीतकाल के लिए बंद हुए

RNE Network

उत्तराखंड के प्रसिद्ध श्री बदरीनाथ धाम के कपाट शीतकाल के लिए कल विधि पूर्वक बंद कर दिए गए। कल रात 9.07 बजे मंदिर के पुजारियों ने ‘ जय श्री बद्री विशाल ‘ के उद्घोष के साथ धाम के कपाट बंद किये।

इस विशेष मौके पर बदरीनाथ मंदिर को भव्य रूप से 15 क्विंटल फूलों से सजाया गया। इस दौरान 10 हजार से अधिक श्रद्धालु मौजूद रहे जो विशेष रूप से इस अवसर का हिस्सा बने। श्री बदरीनाथ धाम के कपाट बंद होने के बाद 18 नवम्बर को यानी आज देव डोलियां योग बदरी पांडुकेश्वर और जोशी मठ के लिए प्रस्थान करेंगी। 19 नवम्बर से योग बदरी पांडुकेश्वर तथा श्री नरसिंह मंदिर जोशीमठ में शीतकालीन पूजाएँ शुरू हो जायेगी।

अब अक्षय तृतीया को खुलेंगे कपाट:

शीतकाल में बदरीनाथ धाम के कल जो कपाट बंद हुए हैं वे अब भक्तों के दर्शन के लिए करीब 4 माह बाद अक्षय तृतीया के दिन खुलेंगे। उसके बाद भक्त श्री बदरीनाथ धाम आ सकेंगे और दर्शन कर सकेंगे।