Skip to main content

कर्मचारियों की जवाबदेही तय करने के लिए डिजिटल पहल की है शिक्षा विभाग ने

RNE Bikaner.

शिक्षा विभाग ने अपने कार्यालयों में कार्यरत कार्मिकों की जवाबदेही तय करने के लिए एक डिजिटल पहल की है। अब कर्मचारियों को दिए जाने वाले कारण बताओ नोटिस और उनके प्रत्युत्तर की प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन होगी।


इसके लिए शाला दर्पण पोर्टल पर ‘ कारण बताओ नोटिस मॉड्यूल ‘ की शुरुआत की गई है। यह मॉड्यूल फिलहाल सिर्फ कार्यालय में कार्यरत कार्मिकों के लिए लागू होगा।

स्कूलों के शिक्षकों या स्टाफ पर यह व्यवस्था लागू नहीं होगी। माध्यमिक शिक्षा निदेशक आशीष मोदी ने सभी संभागीय संयुक्त निदेशकों को निर्देश दिए हैं कि वे अपने अधीन अधीनस्थ, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, प्रारंभिक एवं माध्यमिक शिक्षा कार्यालयों व समग्र शिक्षा के कार्यालयों को सूचित करें कि वे भविष्य में सभी नोटिस व प्रत्युत्तर नये मॉड्यूल में दर्ज करें।