
शिक्षा विभाग खंड वार पेपर बनवाने की व्यवस्था शुरू करेगा, शिक्षा मंत्री ने नए निर्णय की जानकारी दी, सुधार का प्रयास बताया
RNE Network
शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा है कि प्रदेश सरकार ने शिक्षा में गुणात्मक सुधार के लिए परीक्षा व्यवस्था में बदलाव के अनेक कदम उठाए हैं।उन्होंने बताया कि परीक्षा में प्रश्न पत्र खंड वार अलग अलग बनवाने की व्यवस्था शुरू कर रहे हैं, ताकि पेपर आउट होने की संभावना नहीं रहे। दिलावर ने बताया कि शिक्षकों के रिक्त पद पदोन्नति से भरे जायेंगे।
शिक्षा मंत्री ने बताया कि एक साल में 50 हजार से ज्यादा शिक्षकों का प्रमोशन करेंगे। उन्होंने बताया कि सभी तरह की डीपीसी के निर्देश दिए गए हैं। पात्रता के अनुसार सभी को पदोन्नति दी जायेगी। 25 हजार शिक्षकों का प्रमोशन कर दिया गया है। इन्हें मिलाकर अगले एक साल में करीब 50 हजार शिक्षकों के प्रमोशन हो जाएंगे। शिक्षा मंत्री ने कहा कि सभी रिक्त पदों को भरने के प्रयास किये जा रहे हैं।