Skip to main content

प्रवर्तन निदेशालय ने नियमों के उल्लंघन पर कार्रवाई करते हुए लगाया है जुर्माना

RNE Network.

प्रवर्तन निदेशालय ने विदेशी प्रत्यक्ष निवेश नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में बीबीसी वर्ल्ड सर्विस इंडिया पर 3.44 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है। ईडी ने इसके 3 डायरेक्टर्स पर भी 1.14 करोड़ रुपये से अधिक का जुर्माना लगाया है।

यह आदेश भारतीय विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम के तहत दिया गया है। बीबीसी वर्ल्ड सर्विस इंडिया 100 प्रतिशत एफडीआई वाली कम्पनी है। बीबीसी डिजिटल न्यूज मीडिया है, लेकिन कम्पनी ने एफडीआई को 100 प्रतिशत बनाये रखा।

जबकि सरकार द्वारा 2019 में जारी आदेश के तहत डिजिटल मीडिया में एफडीआई की सीमा 26 प्रतिशत निर्धारित की गई थी, जिसे कम्पनी ने नजरअंदाज किया। बीबीसी वर्ल्ड सर्विस इंडिया पर कुल जुर्माना 3 करोड़ 44 लाख 850 रुपये का लगाया गया है।