Skip to main content

नंदीग्राम के पास बहुचर्चित जमीन के पास राम मंदिर का शिलान्यास, रामनवमी पर नंदीग्राम के पास गांव में हुआ ये शिलान्यास

RNE Network.

पश्चिमी बंगाल में आखिरकार लंबे संघर्ष के बाद नंदीग्राम के समीप एक गांव में बहुचर्चित व विवादित रही जमीन के पास रामनवमी पर राम मंदिर का शिलान्यास हो गया। इसके लिए 2007 से विवादित जमीन के समीप का स्थान चुना गया है।पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने कल रामनवमी को पूर्वी मेदिनीपुर जिले के नंदीग्राम के पास सोनाचुरा गांव में राम मंदिर की आधारशिला रखी। इस गांव में 6 जनवरी 2007 को भूमि अधिग्रहण का विरोध कर रहे कम से कम सात लोगों की उपद्रवियों की गोलीबारी में मौत हो गई थी।