Movie prime

हत्यारों को गिरफ्तार करने की मांग पर शव लेने से कर रहे थे इनकार, वह बीकानेर के लूणकरणसर में जिंदा मिली

 
थाने में पुलिस उसे जिंदा लेकर पहुंची तो प्रदर्शन कर रहे परिजन रह गए हैरान आरएनई, बीकानेर। एक युवती की मौत का मामला इतना रहस्यमय और हैरान करने वाला हो गया है कि मृतका के परिजनों से लेकर पुलिस तक सब गुत्थी में उलझ गए है। हालात यह हो गए कि शव की पहचान हो गई लेकिन परिजन यह कहते हुए इसे लेने से इनकार करते रहे कि पहले हत्यारों को गिरफ्तार करो। जोर-शोर से प्रदर्शन चल ही रहा था कि अचानक युवती जिंदा प्रकट हो गई। अब पुलिस के सामने बड़ा सवाल यह खड़ा हो गया कि ‘आखिर शव किसका है’। हत्यारों को गिरफ्तार करने की मांग पर शव लेने से कर रहे थे इनकार, वह बीकानेर के लूणकरणसर में जिंदा मिली मामला यह है: सरदारशहर में खेजड़ा गांव के पास सड़क किनारे मिट्टी में दबा एक शव मिला। छह दिन चली खोजबीन के बाद मृतका की पहचान देवासर गांव निवासी भजनगर ने अपनी बेटी सुमन के रूप में की। इसके साथ ही परिजन इस बात पर अड़ गए कि उसकी हत्या की गई है। जब तक हत्यारों को गिरफ्तार नहीं करेंगे तब तक शव नहीं उठाएंगे। पुलिस समझाने की कोशिशें कर रही थी लेकिन प्रदर्शनकारी मानने को तैयार ही नहीं हुए। हत्यारों को गिरफ्तार करने की मांग पर शव लेने से कर रहे थे इनकार, वह बीकानेर के लूणकरणसर में जिंदा मिली कॉल डिटेल ने चौंकाया: प्रदर्शन के बीच ही पुलिस कथित सुमन के हत्यारों की तलाश करने उसकी कॉल डिटेल खंगालने लगी। इस डिटेल ने पुलिस अधिकारियों के माथे पर बल ला दिये। वजह, कॉल डिटेल तलाश रही पुलिस को सुमन के मोबाइल की लोकेशन बीकानेर के लूणकरणसर क्षेत्र में कालवास गांव में मिली। ऐसे में चूरू पुलिस की एक टीम कालवास गांव पहुंची तो वहां सुमन अपने प्रेमी कानाराम के साथ मिल गई। हत्यारों को गिरफ्तार करने की मांग पर शव लेने से कर रहे थे इनकार, वह बीकानेर के लूणकरणसर में जिंदा मिली हत्यारों को पकड़ने के प्रदर्शन के बीच जिंदा पहुंची सुमन: पुलिस कालवास से सुमन को लेकर सीधे थाने पहुंची जहां उसके हत्यारों केा पकड़ने की मांग पर प्रदर्शन चल रहा था। जिसकी हत्या का आरोप लगाते हुए शव लेने से इनकार किया जा रहा था, अब वह सामने जिंदा खड़ी थी। शव को पहचानने वाले पिता से लेकर सभी परिजन हैरान थे। सुमन की आठ महीने पहले हुई थी शादी, ससुराल से प्रेमी के संग गई: देवासर गांव के भजनगर की बेटी सुमन की शादी आठ महीने पहले ही राजगढ़ के विनोद गोस्वामी के साथ हुई थी। शादी के एक महीने बाद ही सुमन एकबारगी अपने प्रेमी के साथ चली गई थी जिसे वापस लाये। अब आठ महीने बाद फिर वह लापता हुई और 18 फरवरी को शव मिला तो पिता ने अपनी बेटी के रूप में शिनाख्त कर ली। हत्यारों को गिरफ्तार करने की मांग पर प्रदर्शन हुआ तो पुलिस ने कॉल डिटेल निकाली। ऐसे में सुमन एक बार फिर लूणकरणसर में प्रेमी कानाराम के साथ मिली। अज्ञात मृतका का अंतिम संस्कार: दूसरी ओर पुलिस के सामने बड़ा सवाल यह खड़ा हो गया कि जिसके शव की सुमन के रूप में शिनाख्त हुई है, वह कौन है? ऐसे में उसके फोटोग्राफ, सैंपल आदि लेने के साथ ही फिलहाल पुलिस ने अंतिम संस्कार कर दिया है। उसके बारे में अभी छानबीन चल रही है। हत्यारों को गिरफ्तार करने की मांग पर शव लेने से कर रहे थे इनकार, वह बीकानेर के लूणकरणसर में जिंदा मिली