Movie prime

समिति संकल्प पत्र के सभी वायदों को पूरा करायेगी

 
आरएनई, स्टेट ब्यूरो।  भाजपा सरकार ने अपने चुनावी वायदों को संकल्प पत्र के जरिये जनता के सामने रखा था। उसी संकल्प पत्र के क्रियान्वयन के लिए सीएम भजनलाल शर्मा ने मंत्रियों की एक समिति बनाई है जो संकल्प पत्र के सभी वायदों को पूरा करायेगी। समिति संकल्प पत्र के सभी वायदों को पूरा करायेगीसमिति के अध्यक्ष उप मुख्यमंत्री प्रकाश चन्द्र बैरवा होंगे। इस समिति में उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़, जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत, जनजातीय क्षेत्रीय विकास मंत्री बाबूलाल खराड़ी को सदस्य बनाया गया है। समिति संकल्प पत्र के सभी वायदों को पूरा करायेगी समिति संकल्प पत्र के सभी वायदों को पूरा करायेगी समिति संकल्प पत्र के सभी वायदों को पूरा करायेगी

FROM AROUND THE WEB