
मुंबई बम धमाकों के मास्टर माइंड की संपत्तियां सरकार को मिलेगी, स्पेशल टाडा कोर्ट ने संपत्तियों को लेकर निर्णय दिया
RNE Network.
वर्ष 1993। बम धमाकों से पूरी मुंबई दहल गयी थी। चारों तरफ भय व्याप्त हो गया। देश की आर्थिक राजधानी पर हुए इस आतंकी हमले से पूरे देश में हलचल हुई। हरेक के मन में गुस्सा था और सरकार से सख्ती की अपेक्षा थी। सरकार ने त्वरित गति से कार्यवाही की और इस साजिश पर से पर्दा उठाया। उस घटना को कोई देशवासी नहीं भुला है आज तक।स्पेशल टाडा कोर्ट ने 1993 के मुंबई बम धमाकों के मास्टर माइंड टाइगर मेमन, भाई याकूब मेमन और मेमन परिवार से जुड़ी 14 अचल संपत्तियों को केंद्र सरकार को सौंपने का आदेश दिया है। ये संपत्तियां मुंबई बांद्रा वेस्ट, सांताक्रुज, कुर्ला व माहिम में है।