Skip to main content

राज्य के मंत्रियों के लिए सरकार जल्द खरीदेगी 40 लग्जरी गाड़ियां

RNE Network.

राज्य सरकार जल्द ही मंत्रियों और अन्य महत्त्वपूर्ण लोक सेवकों के लिए 40 नई लग्जरी गाड़ियां खरीदेगी।


ये गाड़ियां मोटर गैराज को उपलब्ध कराई जाएगी। सामान्य प्रशासन विभाग ने गाड़ियां क्रय करने के लिए करीब 13 करोड़ 60 लाख रुपये का प्रस्ताव तैयार किया है। यह प्रस्ताव वित्तीय स्वीकृति के लिए वित्त विभाग को भेजा गया है।


वहां से स्वीकृति मिलने के बाद लग्जरी गाड़ियां खरीदी जाएगी। इससे पहले राज्य के विभिन्न जिला उप खंड अधिकारियों सहित अन्य अधिकारियों के लिए 100 नई गाड़ियां खरीदी जा चुकी है। कई जिलों में वाहन कबाड़ हो गए थे, उन्हें नई गाड़ियां उपलब्ध कराई गई है।