Skip to main content

गोडावण का बढ़ा कुनबा, एक और नन्हे चूजे ने लिया है जन्म, दुर्लभ पक्षी है गोडावण, तकनीकी स्तर पर कुनबा बढ़ाने के हो रहे प्रयास

RNE Network.

गोडावण राज्य के पश्चिमी जिले जैसलमेर का दुर्लभ राज्य पक्षी है। जिसे देखने की चाह में देश विदेश के पर्यटक जैसलमेर आते हैं। गोडावण के कारण यहां पर्यटकों की संख्या अधिक रहती है। गोडावण दुर्लभ पक्षी है और इसकी संख्या यहां लगातार कम हो रही है।लेकिन दुर्लभ राज्य पक्षी गोडावण का कुनबा बढ़ाने के लिए किए जा रहे तकनीकी स्तर के प्रयास लगातार रंग ला रहे हैं। जैसलमेर जिले के सम स्थित ब्रीडिंग सेंटर में हाल में एक नन्हे चूजे ने जन्म लिया है।

विशेषज्ञ उसकी देखभाल कर रहे हैं। इसके साथ सम व रामदेवरा दोनों ब्रीडिंग सेंटर्स को मिलाकर कुल 53 गोडावण हो गए हैं। डेजर्ट नेशनल पार्क के डीएफओ बृजमोहन गुप्ता के अनुसार 12 अप्रैल को गोडावण के अंडे से चूजे ने जन्म लिया है। विशेषज्ञों की देखरेख में पैदा हुआ इस साल का ये 9 वां गोडावण है।