
गृह विभाग ने इस विषय को लेकर आदेश जारी किया है, आपातकालीन सेवाओं को अत्यावश्यक घोषित किया
RNE Network
सावधान! राज्य सरकार आपातकालीन सेवाओं में किसी भी तरह का व्यवधान नहीं चाहती। ताकि जनता को कोई परेशानी न उठानी पड़े। इन सेवाओं में काम करने वाले कार्मिकों को ध्यान रखना होगा कि सरकार ने आगामी 6 महीनें तक हड़ताल पर बैन लगा दिया है। ये कार्मिक अब 6 महीनें तक हड़ताल नहीं कर सकेंगे।राजस्थान में अगले 6 महीने तक हड़ताल पर बैन लगा दिया गया है। गृह विभाग के संयुक्त शासन सचिव की ओर से आदेश जारी किए गए हैं। आपातकालीन सेवा 108, जननी एक्सप्रेस 104, ममता एक्सप्रेस तथा 104 चिकित्सा परामर्श सेवाओं, कॉल सेंटर्स सेवाओं को अत्यावश्यक घोषित करते हुए प्रतिबंधित किया गया है।