
विधानसभा चुनाव के लिए महागठबंधन की बैठक 17 अप्रैल को बुलाई, महागठबंधन की समन्वय समिति भी बन सकती है, बड़बोले नेताओं पर लगेगी लगाम
RNE Network.
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दलों ने अपनी गतिविधियां तेज कर दी है। हाल ही में कांग्रेस के संगठन एनएसयूआई व युवक कॉंग्रेस की ‘ पलायन रोको, नोकरी दो ‘ पदयात्रा का समापन हुआ है। ये यात्रा कन्हैया कुमार ने निकाली जिसमें राहुल गांधी भी शामिल हुए।पदयात्रा के समापन पर कांग्रेस महासचिव सचिन पायलट पहुंचे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी 24 को दौरा प्रस्तावित है। उससे पहले कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान बिहार यात्रा पर है। बिहार में चुनावी मुकाबला मुख्यतः एनडीए गठबंधन व महागठबंधन के मध्य है।
महागठबंधन ने चुनावी तैयारी के लिए 17 को अपने सभी दलों के नेताओं की मीटिंग बुलाई गई है। इस बैठक में चुनावी रणनीति व सीट समझौते पर बात होगी मगर महागठबंधन की समन्वय समिति भी बनेगी। ये समिति बड़बोले नेताओं के मनमर्जी के बयानों पर रोक लगाएगी। क्योंकि इन बयानों से गठबन्धन को नुकसान हो रहा है।