Skip to main content

सुबह आज भी ठंडी, हवा मंद मगर गलन से हाल बेहाल

  • राज्य के 6 जिलों में बारिश के आसार
  •  7 जिलों में शीत लहर का अलर्ट

RNE Network

बीकानेर में रविवार की सुबह भी बेहद ठंडी थी। कल रात से शुरू हुई शीत लहर का असर सुबह भी था। हल्की हवा के कारण सुबह गलन ज्यादा थी और उससे हाल बेहाल था। लोग बिस्तर से बाहर निकलने की हिम्मत ही नहीं जुटा पा रहे थे। आज पिछले दो दिनों की तरह कोहरे का असर नहीं था। देर रात चली शीत लहर का जरूर प्रभाव था जिसके कारण वॉक के लिए भी बहुत कम लोग बाहर निकले। चहल पहल भी सुबह जल्दी शुरू नहीं हुई।

6 जिलों में बारिश के आसार:

राज्य में 23 दिसम्बर से मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। पूर्वी राजस्थान के भरतपुर, कोटा संभाग के 4 जिलों में 23, 24 दिसम्बर को बादल छाने के साथ बारिश हो सकती है। 25 दिसम्बर से एक दूसरा सिस्टम फिर एक्टिव होगा, जिसके असर से पूर्वी राजस्थान के साथ उत्तरी व पश्चिमी राजस्थान के 6 जिलों में बारिश हो सकती है।


आज भी ठंडा रहेगा बीकानेर:

बीकानेर के न्यूनतम तापमान में दो दिन से 3 डिग्री से अधिक की बढ़ोतरी हो गई है मगर सर्दी का असर कम नहीं हुआ। शीत लहर के कारण सर्दी अधिक रहती है। दिन की धूप में कल तेजी नहीं थी। आज भी दिन में हल्की धूप रहेगी और शाम को शीत लहर फिर सर्दी बढ़ा देगी।