मौसम: सुबह ने अहसास करा दिया कि दिन रहेगा गर्म, दिन में तेज धूप रहेगी
- कल से फिर तापमान बढ़ेगा
- श्रीगंगानगर कल रहा सबसे गर्म
- पश्चिमी विक्षोभ खत्म
आरएनई, बीकानेर
सुबह की उमस ने अहसास करा दिया कि बीकानेर में मंगलवार का दिन गर्म रहेगा। तीन दिन बाद सुबह फिर गर्म हो गई। मॉर्निंग वॉक करने वाले भी अधिक देर चल नहीं पा रहे थे। पसीने से परेशान होने के कारण उनको भी रुकना पड़ रहा था।
कल भरतपुर, जयपुर, कोटा, अजमेर संभाग में आंधी बारिश का दौर रहा। जबकि 9 शहरों में गर्मी का असर देखने को मिला। जहां दिन का तापमान 44 डिग्री से अधिक रहा। श्रीगंगानगर में सर्वाधिक 46.5 डिग्री तापमान रहा।
प्रमुख जगह का तापमान
श्रीगंगानगर- 46.5 डिग्री
सांगरिया – 46 डिग्री
पिलानी – 45.8 डिग्री
वनस्थली – 44.6 डिग्री
बीकानेर – 43.8 डिग्री
कल से बढ़ेगा तापमान
मौसम विभाग, जयपुर के अनुसार 5 जून से राज्य के तापमान में फिर बढ़ोतरी होगी। क्योंकि पश्चिमी विक्षोभ का असर समाप्त हो जायेगा। अभी जो पारा गिरा और आंधी बारिश हुई वो इसी पश्चिमी विक्षोभ के कारण हुई थी।
बीकानेर में निकलेगी तेज धूप
बीकानेर में कल अधिकतम तापमान 43.8 डिग्री दर्ज हुआ। वहीं न्यूनतम तापमान गिरकर 30 डिग्री पर आ गया। ह्यूमिडिटी 43 प्रतिशत थी। मौसम विभाग के अनुसार आज बीकानेर में मौसम शुष्क रहेगा और तेज धूप निकलेगी।