30 मार्च तक बोर्ड की वेबसाइट पर ऑनलाइन सत्रांक भरे जायेंगे
Feb 27, 2024, 10:01 IST
आरएनई, बीकानेर। उच्च माध्यमिक, माध्यमिक, वरिष्ठ उपाध्याय, प्रवेशिका एवं व्यावसायिक शिक्षा परीक्षा 2024 के सत्रांक ऑनलाइन एक से 30 मार्च तक बोर्ड की वेबसाइट पर भरे जायेंगे। सत्रांक अपलोड करने के बाद इनकी हार्ड कॉपी प्रिंट कर सुरक्षित रखी जानी जरूरी है।
निर्धारित अवधि तक सत्रांक नहीं भरने अथवा भरकर लॉक करने के पश्चात त्रुटि सुधार 6 अप्रैल तक विलंब/ संशोधन शुल्क 50 रुपये प्रति परीक्षार्थी अधिकतम 5000 रुपये प्रति विद्यालय प्रति परीक्षा किये जा सकेंगे। 13 अप्रैल के बाद दुगुने शुल्क से ही संशोधन होगा।





