इमरजेंसी कॉल पर गई रेस्क्यू टीम बेडरूम में ‘सांपलीला’ देख हैरान रह गई
 Oct 22, 2024, 17:58 IST
                                                    
                                                
                                            RNE Network. वन विभाग के एक अधिकारी (आईएफएस) प्रवीण कस्वां ने एक वीडियो शेयर किया है। https://youtube.com/shorts/w8CTSmm2dTo?feature=share   वीडियो गांव के एक घर के बेडरूम का है। फोन आने के बाद यहा पहुंची वन विभाग की रेस्क्यू टीम ने जो दृश्य देखा वह हैरान करने वाला थे। पहले इस दृश्य को कैमरे में कैद किया। फिर सुरक्षित रेस्क्यू करते हुए घरवालों को राहत दिलाई। 
 कस्वां ने लिखा  हमारे बीट स्टाफ में से एक को कल आधी रात में एक गांव से एसओएस कॉल आई। कल्पना कीजिए कि ये अत्यधिक विषैले 'वॉल्स क्रेट' किसी के शयनकक्ष में द्वंद्वयुद्ध कर रहे हैं। उन्हें बचाया गया और बाद में सुरक्षित छोड़ दिया गया।" 
 
 
 
 
 
 
 
 
  
                                            
 कस्वां ने लिखा  हमारे बीट स्टाफ में से एक को कल आधी रात में एक गांव से एसओएस कॉल आई। कल्पना कीजिए कि ये अत्यधिक विषैले 'वॉल्स क्रेट' किसी के शयनकक्ष में द्वंद्वयुद्ध कर रहे हैं। उन्हें बचाया गया और बाद में सुरक्षित छोड़ दिया गया।" 
 
 
 
 
 
 
 
  
                                                