Skip to main content

रीट-2024: संशोधित आंसर की 20 अप्रैल तक जारी होगी, आपत्तियों का निस्तारण एक पखवाड़े में किया जायेगा

RNE Network.

राज्य अध्यापक पात्रता परीक्षा ( रीट ) – 2024 के लिए जारी आंसर की पर मांगी गई आपत्तियों का निस्तारण एक पखवाड़े में हो जायेगा।माना जा रहा है कि इसके बाद 20 अप्रैल तक संशोधित अंतिम आंसर की जारी की जाएगी। बोर्ड प्रशासन मई के प्रथम सप्ताह में रीट का परिणाम निकालने के प्रयास में है। बोर्ड ने आंसर की जारी करने के बाद प्राप्त आपत्तियों पर अध्ययन शुरू कर दिया है। बोर्ड ने केवल पात्रता परीक्षा ली है।इसमें उत्तीर्ण अभ्यर्थी मुख्य रीट परीक्षा में शामिल होंगे। मुख्य रीट परीक्षा का आयोजन अधीनस्थ कर्मचारी चयन बोर्ड करेगा। बोर्ड ने 27 – 28 फरवरी को रीट की परीक्षा ली थी।