
‘ संगठित हिंदू समाज ‘ के निर्माण का संघ ने संकल्प लिया, संघ प्रतिनिधि सभा की तीन दिन की बैठक में प्रस्ताव पारित
RNE Network.
बेंगलुरु में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ( आरएसएस ) रविवार को अपनी सर्वोच्च निर्णय लेने वाली संस्था अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा में दुनिया में शांति और समृद्धि लाने के लिए सौहार्द्रपूर्ण और संगठित हिंदू समाज के निर्माण का महत्त्वपूर्ण प्रस्ताव पारित किया।बैठक में संघ प्रमुख मोहन भागवत, महासचिव दतत्तात्रेय होसबाले, भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा और भाजपा महासचिव बी एल संतोष सहित आरएसएस से जुड़े 32 संगठनों के प्रमुखों ने भाग लिया। सभा की तीन दिवसीय बैठक के समापन पर पेश किए गए प्रस्ताव में कहा गया कि भारत एक प्राचीन और समृद्ध संस्कृति वाला देश है। इसमें एकजुट दुनिया बनाने का अद्भुत ज्ञान है।
हिन्दू समाज को अपने वैश्विक उत्तरदायित्त्व को पूरा करने के लिए संगठित और सामूहिक जीवन की आवश्यकता है, जो धर्म पर आधारित आत्मविश्वास से भरा हो। इज़के लिए एक जुट आचरण और पर्यावरण के अनुकूल जीवन शैली को अपनाते हुए हमें एक आदर्श समाज का निर्माण करना चाहिए।
प्रतिनिधि सभा ने सभी स्वयंसेवकों से आग्रह किया कि वे पूरे समाज को सज्जन शक्ति के नेतृत्त्व में एकजुट कर, दुनिया के सामने एक संगठित और सामंजस्यपूर्ण भारत का आदर्श प्रस्तुत करने के लिए खुद को प्रतिबद्ध करे।