Skip to main content

आज पारित होगा राज्य का बजट, नई घोषणाएं भी होगी, सीएम कर सकते हैं अपने भाषण में कई घोषणाएं, कईयों को उम्मीद

RNE Network

राज्य विधानसभा में आज अप्रैल से आरम्भ होने वाले वित्तीय वर्ष का बजट पारित किया जायेगा। आज वित्त मंत्री दिया कुमारी बजट पर हुई बहस, मांगों का जवाब देगी और कई तरह के नए प्रस्ताव भी रखेगी।बजट पर आज मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी बोलेंगे। सीएम के भाषण से भी अनेक वर्गों ने उम्मीद लगा रखी है। उनको उम्मीद है कि सीएम भी आज कई वर्गों के हितों की घोषणा कर सकते हैं। कल सीएम ने सत्तारूढ़ भाजपा विधायकों की बैठक भी की थी। आज पारित होने वाले बजट में 47.49 फीसदी राशि वेतन – पेंशन, कर्ज व ब्याज चुकाने अथवा सब्सिडी का भुगतान करने जैसे गैर विकास खर्च में काम आएगी।