Skip to main content

क्षेत्रीय दलों के कांग्रेस में विलय की बात ने बड़ा रूप लिया, पंवार के बाद चव्हाण, शिंदे भी बोले

RNE, NATIONAL BUREAU

लोकसभा चुनाव के बाद कई राज्यों के क्षेत्रीय दलों के कांगेस में विलय की बात अब आगे बढ़ती दिख रही है। समान विचार वाले या कांग्रेस से ही अलग होकर क्षेत्रीय दल बना लेने वालों ने अब अपने दलों के विलय पर विचार करना भी शुरू कर दिया है।

लोकसभा चुनाव के बाद विलय के कई दृश्य देखने को मिल सकते हैं। इस बहस की शुरुआत एनसीपी नेता शरद पंवार ने की थी और उसे परवान चढ़ाने का काम पृथ्वीराज चव्हाण व अन्य नेताओं ने किया है। वहीं इस मसले पर महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने शिव सेना उद्धव को लेकर कटाक्ष किया है।


क्षेत्रीय दलों के कांग्रेस में विलय को लेकर शरद पंवार ने बयान दिया था जिस पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस नेता व महाराष्ट्र के पूर्व सीएम पृथ्वीराज चव्हाण ने सहमति जताई। इस चर्चा में महाराष्ट्र के सीएम शिंदे भी कूद पड़े।

उन्होंने कहा कि शिव सेना उद्धव ( यूबीटी ) कांग्रेस माइंडेड हो चुकी है, सिर्फ विलय की औपचारिकता बाकी है। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए उद्धव ठाकरे ने कहा कि पंवार साब ने छोटे क्षेत्रीय दलों का जिक्र किया था और उनका संगठन कोई छोटी पार्टी नहीं है।