नेशनल एडवेंचर फाउंडेशन के तत्वावधान में 14 साहसी युवाओं और बच्चों ने की उत्तराखंड यात्रा
आरएनई,बीकानेर।
नेशनल एडवेंचर फाउंडेशन के तत्वावधान में 14 साहसी युवाओं और बच्चों का दल पवित्र श्री केदारनाथ और बद्रीनाथ के दर्शन कर आज भी बीकानेर पहुंचा ।
यह दल 31 मई 2024 को बीकानेर से रवाना होकर हरिद्वार, सोनप्रयाग होते हुए 3 जून को गौरीकुंड पहुंचा।
गौरीकुंड से 4 जून को सुबह ट्रैकिंग प्रारंभ करके यह दल जंगलचट्टी भीमबली रामबन छोटलिंचोली बड़ीलिंचोल बेस कैंप होते हुए शाम को 6 बजे के करीब 22 किलोमीटर का ट्रेकिंग पूर्ण करके केदारनाथ पहुंचा। दल 6 तारीख को सुबह 5:00 से ट्रैकिंग करते हुए शाम को 3:00 बजे गौरीकुंड (तप्त कुंड) पहुंचा।
7 तारीख को यह दल बद्रीनाथ धाम पहुंचा। 8 तारीख को दल के सदस्यो ने भगवान श्री बद्रीविशाल के दर्शन किये । वापसी में गंगा स्नान करके दल आज सुबह बीकानेर पहुंचा ।
इस दल का नेतृत्व बीकानेर के राधेश्याम कुमावत ने किया । दल के अन्य सदस्यों में बीकानेर से पुष्पा, नैंसी, विधि, जिज्ञासा, बाप से प्रकाश, लक्ष्मी, जगदीश, माल्या और फलौदी से अशोक कुमार कुमावत, सीमा, प्राची, चेष्टा व वैभव शामिल हैं। इस दल के सबसे छोटे सदस्य 7 वर्षीय जिज्ञासा ने सारा मार्ग पैदल ही तय किया है।