वक्फ संशोधन बिल के लिए बनी जेपीसी का कार्यकाल बढ़ेगा
RNE Network
वक्फ संशोधन बिल पर बनी संयुक्त संसदीय समिति ( जेपीसी ) का कार्यकाल बढ़ाया जायेगा। जेपीसी अध्यक्ष जगदम्बिका पाल लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से मिलकर इसका प्रस्ताव देंगे।
दरअसल बुधवार को जेपीसी की आठवीं बैठक का विपक्षी सांसदों ने बहिष्कार कर दिया था। उनका आरोप था कि अध्यक्ष जगदम्बिका पाल बिना तैयारी 29 नवम्बर को जेपीसी का मसौदा लोकसभा में पेश करने वाले हैं।
विपक्षी सांसदों की नाराजगी के बाद अध्यक्ष पाल और भाजपा सांसदों ने विपक्षी सांसदों से अलग से चर्चा की। इसके बाद जेपीसी के कार्यकाल को बढ़ाने का फैसला लिया गया। पाल ने कहा कि जेपीसी अपने विचार में एकमत है। जेपीसी को 6 राज्यों और कुछ स्टेकहोल्डर्स की बात सुनना बाकी है। क्योंकि वहां वक्फ और राज्य सरकारों के बीच विवाद है।