भगवान को भी नहीं छोड़ा चोरों ने, मंदिर से चांदी ले उड़े, मंदिर के सोने – चांदी पर हाथ साफ कर रफ्फूचक्कर हो गए
RNE Network
आदमी क्या अब मंदिरों में भगवान भी सुरक्षित नहीं। मानवीय मूल्यों का इतना पतन हुआ है कि चोर भगवान से भी नहीं डर रहे। बेधड़क में मंदिरों में भी हाथ साफ कर रहे हैं।
ताजा घटना पंजाब में लुधियाना जिले की है। जिले के बीआरएस नगर के प्रसिद्ध शीतला माता के मंदिर से चोर छत्र सहित 35 किलो चांदी चुरा ले गए। छत्र का वजन 19 किलो था जबकि चांदी शिवलिंग पर जड़ी थी। चोरों ने देवी की सोने की नथ भी चुरा ली। पुलिस अब चोरों की तलाश में जुट गई है।