Skip to main content

Nursing worker arrested for espionage : गद्दारी करने के आरोप में Gujrat ATS ने नर्सिंग वर्कर को जासूसी करते धरा

RNE, BIKANER .

गुजरात एटीएस ने देश के साथ गद्दारी करने के आरोप में एक युवक को दबोचा है। जानकारी के अनुसार गुजरात एटीएस ने 28 वर्षीय सहदेव सिंह दीपूभा को पाकिस्तानी एजेंट को भारत की खुफिया सूचना पहुंचाने के आरोप में गिरफ्तार किया है।

सहदेव सिंह बीएसएफ और नौसेना की खुफिया जानकारी व्हाट्सएप के माध्यम से पाकिस्तान को मुहैया करवाता था। गौरतलब है कि सह देव सिंघ मताना मढ़ दयापर-1 में अनुबंध पर नर्सिंग कर्मी के रूप में कार्यरत था और अदिति भारद्वाज नाम की पाकिस्तानी एजेन्ट को महत्वपूर्ण जानकारियां साझा करता था।

राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत मामला दर्ज :

प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर गुजरात ए टीएस ने सह देव सिंह और अदिति भारद्वाज को राष्ट्रीय सुरक्षा में सेंध मानते और गोपनीय जानकारी दुश्मन देश को साझा करने के आरोप में राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत मामला दर्ज कर जांच में जुटी है।