पाकिस्तान की सीमा से उड़कर आया बाज, BSF ने पकड़ा
 Feb 7, 2024, 10:26 IST
                                                    
                                                
                                            
आरएनई,स्टेट ब्यूरो।  जैसलमेर के पोकरण क्षेत्र से कल पकड़े गए पाक जासूस के बाद एक जासूसी बाज को सीमा सुरक्षा बल ने और गिरफ्तार किया है। पकड़े गये बाज के पंखों पर एक ट्रांसमीटर और एंटीना लगा हुआ है ,साथ ही पंजों में रिंग भी लगी हुई हैं। सीमा सुरक्षा बल की 35 बीएन बटालियन ने सीमा पार से उड़ कर आए इस बाज को पकड़ा और पड़ताल करने के बाद पुलिस को सौंप दिया। अब पुलिस और सीमा सुरक्षा बल इस पक्षी और इसके पंखों पर लगे ट्रांसमीटर और एंटीना की जांच कर रही है। गौरतलब है कि सरहद पार से लगातार पक्षियों के आने का सिलसिला जारी है। 
 
 पंखों पर एक ट्रांसमीटर और एक एंटीना लगा सन्देह होने पर जवानों ने बाज को दबोचा लिया। जांच करने पर बाज के पंखों पर एक ट्रांसमीटर और एक एंटीना लगा मिला। पंजों में रिंग भी लगी मिली। सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने अपने अधिकारियों को जानकारी दी। अधिकारियों ने सब जांच के बाद शाहगढ़ पुलिस चौकी को भी मामले की जानकारी दी। शाहगढ़ पुलिस चौकी के प्रभारी बाबूराम ने बताया कि हमने जानकारी ले ली है। अब सीमा सुरक्षा बल और पुलिस पक्षी की जांच के साथ-साथ ट्रांसमीटर और एंटीना की जांच की जा रही है। 
 बीएसएफ ने चौकसी बढ़ाई सीमा पर से हो रहा ऐसी गतिविधियों को देखते हुए सीमा सुरक्षा बल ने अपनी चौकसी और ज्यादा चौकन्ना कर दिया है। दरअसल, भारत-पाकिस्तान से लगती सीमा पर बीएसएफ चौकस नजरों से तारबंदी के पास निगरानी कर रही है। इसी का नतीजा है कि सरहद पार से उड़कर आने वाले पक्षियों पर भी उसकी पैनी नजर है। शाहगढ़ पुलिस चौकी के प्रभारी बाबूराम ने बताया कि शाहगढ़ इलाके में 35 बीएन बटालियन, सीमा सुरक्षा बल के जवान चौकसी कर रहे थे, इस दौरान पाकिस्तान की सीमा की तरफ से एक बाज पक्षी उड़ता हुआ भारत की सीमा में आया। पक्षी के पंजों में रिंग और पंखों पर ट्रांसमीटर और एंटीना लगा देखा जवानों ने कड़ी मशक्कत के बाद उसको पकड़ा। 
 
                                            
 
 पंखों पर एक ट्रांसमीटर और एक एंटीना लगा सन्देह होने पर जवानों ने बाज को दबोचा लिया। जांच करने पर बाज के पंखों पर एक ट्रांसमीटर और एक एंटीना लगा मिला। पंजों में रिंग भी लगी मिली। सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने अपने अधिकारियों को जानकारी दी। अधिकारियों ने सब जांच के बाद शाहगढ़ पुलिस चौकी को भी मामले की जानकारी दी। शाहगढ़ पुलिस चौकी के प्रभारी बाबूराम ने बताया कि हमने जानकारी ले ली है। अब सीमा सुरक्षा बल और पुलिस पक्षी की जांच के साथ-साथ ट्रांसमीटर और एंटीना की जांच की जा रही है। 
 बीएसएफ ने चौकसी बढ़ाई सीमा पर से हो रहा ऐसी गतिविधियों को देखते हुए सीमा सुरक्षा बल ने अपनी चौकसी और ज्यादा चौकन्ना कर दिया है। दरअसल, भारत-पाकिस्तान से लगती सीमा पर बीएसएफ चौकस नजरों से तारबंदी के पास निगरानी कर रही है। इसी का नतीजा है कि सरहद पार से उड़कर आने वाले पक्षियों पर भी उसकी पैनी नजर है। शाहगढ़ पुलिस चौकी के प्रभारी बाबूराम ने बताया कि शाहगढ़ इलाके में 35 बीएन बटालियन, सीमा सुरक्षा बल के जवान चौकसी कर रहे थे, इस दौरान पाकिस्तान की सीमा की तरफ से एक बाज पक्षी उड़ता हुआ भारत की सीमा में आया। पक्षी के पंजों में रिंग और पंखों पर ट्रांसमीटर और एंटीना लगा देखा जवानों ने कड़ी मशक्कत के बाद उसको पकड़ा। 
 

                                                