Skip to main content

स्नातक अंतिम वर्ष परीक्षा के प्रवेश पत्र विवि ने जारी किए, स्नातक तृतीय वर्ष की परीक्षाएं 15 अप्रैल से आरम्भ होगी

RNE Network.

महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय, बीकानेर की तृतीय वर्ष की मुख्य परीक्षाएं 15 अप्रैल से शुरू होगी। 26 मई तक चलने वाली मुख्य परीक्षा में संभाग के कॉलेजों में पढ़ने वाले 80 हजार विद्यार्थी 40 दिनों में लगभग 80 विषयो की परीक्षा देंगे। परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र जारी कर दिए गए हैं। परीक्षा की अवधि 3 घन्टे की होगी।स्नातक की परीक्षाएं तीन पारियों में आयोजित की जाएगी। स्नातक अंतिम वर्ष की परीक्षाएं दोपहर 3 से शाम 6 बजे तक आयोजित की जाएगी। स्नातक सेकंड ईयर के ऐसे अभ्यर्थी जिन्होंने पिछले साल सेमेस्टर प्रणाली के तहत परीक्षा नहीं दी थी, उनकी मुख्य परीक्षाएं सुबह 7 बजे से 10 बजे तक कराई जाएगी। वहीं ड्यू पेपर की परीक्षाएं दोपहर 11 से 2 बजे तक होगी। विवि में स्नातक अंतिम वर्ष की परीक्षा के लिए संभाग स्तर पर 174 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।