Skip to main content

वक्फ संशोधन बिल आज 12 बजे लोकसभा में पेश होगा, सरकार चाहती है कि आज ही बिल पास हो, विपक्ष ने विरोध का फैसला लिया

RNE Network.

वक्फ संशोधन बिल आज प्रश्नकाल के बाद दोपहर 12 बजे लोकसभा में पेश किया जायेगा। अध्यक्ष ओम बिरला ने इस पर 8 घंटे चर्चा का समय निर्धारित किया है।एनडीए को बहस में बोलने के लिए 4 घन्टे 40 मिनट का समय मिला है। बाकी के वक्त विपक्ष के नेता बोलेंगे। बिजनेस एडवाइजरी कमेटी ने ये जानकारी सार्वजनिक की है। जबकि विपक्ष कह रहा है कि चर्चा 12 घन्टे होनी चाहिए।संसदीय कार्यमंत्री किरण रिजूजू ने कहा है कि चर्चा का समय बढ़ाया जा सकता है। इसके बाद बिल लोकसभा में पास किया जायेगा।लोकसभा में बहस के लिए भाजपा, कांग्रेस, जेडीयू, टीडीपी सहित सभी पार्टियों ने अपने सांसदों को व्हिप जारी किया है।

जेडीयू बिल के पक्ष में आई:

कल कुछ समय तक टकराहट के बाद जेडीयू ने बिल के पक्ष में खड़े होने का निर्णय कर लिया। बिल में जेडीयू के संशोधन शामिल होने के कारण पक्ष का निर्णय लिया गया। जबकि टीडीपी का रुख अभी स्पष्ट नहीं हुआ है।