Skip to main content

सर्दी के तेवर शुक्रवार सुबह थोड़े ढीले, हवा के कारण थी ठंड

  • प्रदेश में आने वाले कुछ दिन सर्दी से राहत
  • बीकानेर में भी सिर्फ हवा के कारण सर्दी

RNE Network

शुक्रवार की सुबह बीकानेर में सर्दी के तेवर थोड़े ढीले थे। जो सर्दी थी वो सिर्फ हवा के कारण थी। आज अन्य दिनों की तुलना में सुबह गलन भी कम थी। कोहरा भी नहीं था। इस कारण लोग आज अधिक संख्या में वॉक के लिए निकले और जन जीवन भी जल्दी शुरू हुआ। सड़कों पर भी आज जल्दी चहल पहल शुरू हो गई।


राज्य में कुछ दिन सर्दी से राहत:

मौसम विभाग के अनुसार राज्य में कुछ दिन सर्दी के तेवर ढीले रहेंगे। अनेक जिलों में बारिश होने के बाद मौसम ने इस तरह की पलटी मारी है। तापमान गिरा मगर सर्दी नहीं बढ़ी।

विभाग के अनुसार अब 26 जनवरी तक राज्य में मौसम सामान्य रहेगा। अगले एक सप्ताह राज्य का मौसम शुष्क रहेगा। उत्तरी हवाओं के कारण कुछ जिलों में हवाओं का असर रह सकता है।

बीकानेर में केवल हवा की सर्दी:

आज भी बीकानेर में मौसम शुष्क रहेगा। जो सर्दी होगी वो केवल हवाओं के कारण होगी और उसका असर भी शाम के बाद महसूस होगा। दिन में अच्छी धूप की संभावना है।