
घुसपैठ करके पाक से भारत आई महिला को वापस भेज दिया, अनूपगढ़ में घुसपैठ करते पकड़ी गई थी यह महिला
RNE Network.
श्रीगंगानगर जिले के अनूपगढ़ में घुसपैठ करते पकड़ी गई 32 वर्षीय महिला हुमारा को बीएसएफ ने वापस पाकिस्तान भेज दिया है। मंगलवार को दोपहर करीब 2.30 बजे बिंजोर पोस्ट पर हुमारा को पाकिस्तान रेंजर्स के सुपुर्द किया गया।हुमारा 17 मार्च को सुबह करीब 6.55 बजे भारत – पाकिस्तान बॉर्डर की तारबंदी पार करके भारतीय क्षेत्र में घुस गई थी। विजेता पोस्ट पर बीएसएफ के जवानों ने उसे हिरासत में लिया था। उसने पाकिस्तान जाने से साफ इंकार कर दिया था। महिला का कहना था कि यदि वह वापस गयी तो उसे मार दिया जायेगा।