Movie prime

महावीर इंटरनेशनल वीरा केन्द्र की महिलाओं ने पक्षियों के लिए 7 क्विंटल धान व पालसिए भेंट किये

 
आरएनई,नोखा।  नियमित सेवा प्रकल्प जीव दया प्रकोष्ठ के तहत् आज ग्राम स्वरुपसर,कक्कू मे पक्षियों को दाना डालने के लिए 7 क्विंटल धान भेंट किया। अध्यक्ष मन्जु बैद ने कहा हिंदू धर्म के अलावा मुस्लिम और क्रिश्चियन धर्म में भी पक्षियों को दाना डालने के लिए कहा गया है। बेजुबान पक्षियों को दाना-पानी देना पर्यावरण के लिहाज से भी अहम है। महावीर इंटरनेशनल वीरा केन्द्र की महिलाओं ने पक्षियों के लिए 7 क्विंटल धान व पालसिए भेंट किये वीरा केन्द्र द्वारा पिछली गर्मीयों में पालसिया वितरित किए गये। उनको व्यवस्थित किया गया तथा नियमित पानी भरने को कहा गया। इस कार्यक्रम के दौरान जन सेविका सरोज मरोठी, कमला मरोठी, सुमन, रजनी, सुमन (दिव्तीय) प्रीति मरोठी आदि उपस्थित रहे। महावीर इंटरनेशनल वीरा केन्द्र की महिलाओं ने पक्षियों के लिए 7 क्विंटल धान व पालसिए भेंट किये महावीर इंटरनेशनल वीरा केन्द्र की महिलाओं ने पक्षियों के लिए 7 क्विंटल धान व पालसिए भेंट किये महावीर इंटरनेशनल वीरा केन्द्र की महिलाओं ने पक्षियों के लिए 7 क्विंटल धान व पालसिए भेंट किये महावीर इंटरनेशनल वीरा केन्द्र की महिलाओं ने पक्षियों के लिए 7 क्विंटल धान व पालसिए भेंट किये