Skip to main content

Rajasthan Board Result 2025 Update : 20 मई के बाद रिजल्ट अपलोडिंग का काम आरम्भ होने की उम्मीद

RNE Network.

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, अजमेर 10 वीं व 12 वीं कक्षा के परिणाम शीघ्र निकालने की तैयारी कर रहा है। केंद्रीय मूल्यांकन प्रणाली के तहत उत्तर पुस्तिकाएं लगभग जांची जा चुकी है।


कुछ दूरस्थ केंद्रों से सूचना आनी बाकी है। 20 मई के बाद परीक्षा परिणाम अपलोडिंग का कार्य शुरू होने की उम्मीद है। बाहरवीं कक्षा का परिणाम मई के अंतिम सप्ताह में निकाला जा सकता है। बोर्ड की तरफ से सामान्यतः विज्ञान व वाणिज्य के परिणाम एक साथ व कला संकाय का परिणाम सबसे आखिर में निकाला जाता है।


कई बार तीनों विषयों के परिणाम एक साथ भी निकाले गए हैं। सूत्रों के अनुसार इस बार भी तीनों संकायों का परिणाम एक साथ निकाला जा सकता है। बोर्ड प्रशासन 10 वीं का परीक्षा परिणाम भी मई महीनें में ही निकालने की तैयारी में है। 10वीं कक्षा की 10 लाख से अधिक विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी।