Movie prime

महाकाल की नगरी उज्जैन में लगी दुनिया कि पहली वैदिक घड़ी

 
आरएनई, नेशनल ब्यूरो। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा गुरुवार को उज्जैन में विश्व की पहली वैदिक घड़ी का उद्घाटन किया गया । इस घड़ी को जंतर-मंतर के पास जीवाजी वेधशाला के पास लगाया गया है। इस घड़ी की खास बात यह है यह समय के साथ मुहूर्त भी बताएगी। महाकाल की नगरी उज्जैन में लगी दुनिया कि पहली वैदिक घड़ीइसमें एक कि गणना 60 मिनट के हिसाब से नहीं बल्कि 48 मिनट के हिसाब से की जाएगी और एक दिन 24 घंटे का नहीं बल्कि 30 घंटे का होगा। साथ ही यह घड़ी डिजिटल है। महाकाल की नगरी उज्जैन में लगी दुनिया कि पहली वैदिक घड़ी इसलिए उज्जैन को ही चुना : पौराणिक मान्यताओं के अनुसार हिन्दू कैलेंडर विक्रम संवत की शुरुआत यहीं से हुई थी और उज्जैन पृथ्वी को दी भागों में विभाजित करने वाली रेखा के मध्य में स्थित है। महाकाल की नगरी उज्जैन में लगी दुनिया कि पहली वैदिक घड़ी महाकाल की नगरी उज्जैन में लगी दुनिया कि पहली वैदिक घड़ी महाकाल की नगरी उज्जैन में लगी दुनिया कि पहली वैदिक घड़ी महाकाल की नगरी उज्जैन में लगी दुनिया कि पहली वैदिक घड़ी