Skip to main content

मंटो की कहानी का नाट्य रूपांतरण ‘चोर’ का बीकानेर के गंगाशहर में होगा मंचन

RNE Bikaner.

ऊर्जा थिएटर सोसाइटी और धरम सज्जन ट्रस्ट बीकानेर के संयुक्त तत्वाधान में नवीनतम नाट्य प्रसूति चोर का मंचन आज शाम सात बजे गंगा शहर स्थित धरम सज्जन ट्रस्ट में किया जाएगा। यह नाट्य प्रस्तुति मशहूर लेखक साहदत हसन मंटो की कहानी चोर पर आधारित है।

एक व्यक्ति अपनी शराब पीने की आदत के कारण लोगों से बहुत सारा कर्ज ले लेता है। उसके लिए अपने मांगने वालों के पैसे चुकाना काफी मुश्किल हो जाता है। पैसे की कमी के कारण वह चोरी करने की सोचता है।

दो जगह चोरी करने के असफल प्रयास के बाद वह उधारी चुका पाता है या नहीं, यह नाटक के अंत में पता चलता है। इस नाटक का निर्देशन बीकानेर के युवा रंग निर्देशक सुरेश पूनिया ने किया है व अभिनय पृथ्वी सिंह राठौड़ करेंगे।