चोर ने लाखों रुपये के सोने और हीरे के गहने चुराए
RNE Network.
जिस केरल में एक चोर ने चोरी की और जब उसे पता चला कि ये एक लेखक का घर है तो चोर ने चोरी किया हुआ सामान वापस लौटा दिया। उसी केरल में अब चोर ने ज्ञानपीठ पुरस्कार विजेता लेखक एम टी वासुदेवन नायर को नहीं छोड़ा। उनके घर में भी चोरी कर ली।
केरल के तिरुवनंतपुरम में ज्ञानपीठ पुरस्कार विजेता वासुदेवन नायर के घर से लाखों रुपयों के सोने और हीरे के गहने चोरी हो गए। घटना 22 से 30 सितम्बर के बीच की मानी जा रही है। लेकिन जानकारी अब सामने आई है। नायर की पत्नी की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है।
उन्होंने कहा, “सोने की चेन, चूड़ियां, झुमके और हीरे जड़ित झुमके और लॉकेट चोरी हो गए।” परिवार ने शुरू में सोचा कि आभूषण बैंक लॉकर में रखे गए हैं और बाद में पता चला कि वे गायब हैं, जिसके बाद उन्होंने शिकायत दर्ज कराई। 91 वर्षीय लेखक और उनकी पत्नी के अलावा उनके कुछ करीबी रिश्तेदार भी घर में रह रहे थे। पुलिस ने चोरी के इस मामले की जांच आरम्भ कर दी है।