
देश में 1316 आईएएस के पद खाली, संसदीय समिति की रिपोर्ट, रिक्त पदों को त्वरित गति से भरने की सिफारिश भी की है
RNE Network.
यह जानकर सबको आश्चर्य होगा कि देश के सर्वोच्च प्रशासनिक अधिकारी आईएएस के भी देश मे 1316 पद रिक्त चल रहे हैं। उससे अंदाजा लग सकता है कि प्रशासनिक तंत्र पर कितना प्रतिकूल असर पड़ रहा होगा।संसद की कार्मिक, लोक शिकायत, कानून और न्याय सम्बन्धी स्थायी संसदीय समिति की 145 वीं रिपोर्ट में यह तथ्य उजागर हुआ है। ये रिपोर्ट संसदीय समिति ने संसद में पेश की है।
रिपोर्ट के अनुसार देश मे आईएएस अधिकारियों के 6858 पद स्वीकृत है और उसमें से 1316 पद खाली है। समिति ने भर्ती प्रक्रिया को बढ़ाने के लिए त्वरित कार्यवाही का सुझाव दिया है। समिति ने कहा है कि आईएएस अधिकारियों की भर्ती के सम्बंध में चन्द्रमौली समिति की रिपोर्ट का अध्ययन कर इसे लागू किया जा सकता है।
समिति की सिफारिशें फिलहाल विचाराधीन है। आईएएस पदोन्नति कोटे में रिक्तियों का समय निर्धारण सुनिश्चित करने के लिए डीओपीटी की ओर से राज्य सरकारों के लिए ऑनलाइन ट्रेकिंग व पोर्टल शुरू करने का सुझाव दिया गया।