Skip to main content
bank holidays february 2025

Bank Holidays February: 28 दिन की फरवरी है, उसमें 14 दिन बैंक बंद रहेंगे, ग्राहकों को सलाह, फरवरी से पहले काम निपटा लें

RNE Network

Bank Holidays February

साल के दूसरे महीनें फरवरी में इस बार कुल 28 दिन है। इस बार बैंक ग्राहकों को फरवरी महीने में पूरे दिन कामकाज के लिए नहीं मिलेंगे। जरूरी काम फरवरी शुरू होने से पहले ही निपटा लेने चाहिए।


भारतीय रिजर्व बैंक ने फरवरी में कितने दिन बैंक बंद रहने वाले हैं, इसकी लिस्ट जारी कर दी है।


फरवरी 2025 में इस बार कुल मिलाकर 14 दिन बैंक बंद रहने वाले हैं और इसमें अलग अलग राज्यों के मुताबिक छुट्टियों की लिस्ट ग्राहकों को देखनी चाहिए।


फरवरी में छुट्टियों की लिस्ट:

  1. 3 फरवरी सोमवार के दिन सरस्वती पूजा के मौके पर अगरतला में बैंक बंद रहेंगे
  2. 11 फरवरी मंगलवार के दिन थाई पुसाम के मौके पर चेन्नई में बैंक बंद रहेंगे
  3.  12 फरवरी बुधवार के दिन श्री रविदास जयंती है तो शिमला के बैंक बंद रहेंगे
  4. 15 फरवरी शनिवार के दिन लुई नगाई नी के मौके पर इम्फाल में बैंक हॉलिडे है
  5.  19 फरवरी बुधवार के दिन छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती के उपलक्ष्य में बेलापुर, मुंबई, नागपुर के बैंक बंद रहेंगे
  6. 20 फरवरी गुरुवार को स्टेटहुड डे / स्टेट डे के दिन आइजॉल और ईटानगर में बैंक बंद रहेंगे
  7. 26 फरवरी बुधवार के दिन महाशिवरात्रि के पर्व पर अहमदाबाद, आइजॉल, बेंगलेरू, बेलापुर, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, देहरादून, हैदराबाद ( आंध्रप्रदेश व तेलंगाना ), जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोच्चि, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, रायपुर, रांची, शिमला, श्रीनगर, तिरुअनंतपुरम के बैंक बंद रहेंगे।
  8. 28 फरवरी शुक्रवार के दिन लोसार में चलते गंगटोक में बैंक बंद रहेंगे
  9. 2 फरवरी को बैंकों में रविवार का अवकाश रहेगा। 8 व 9 फरवरी को दूसरा शनिवार व रविवार का साप्ताहिक अवकाश है। 16 फरवरी को रविवार के चलते अवकाश है। 22 और 23 फरवरी को महीने का चौथा शनिवार व रविवार का साप्ताहिक अवकाश है।