Skip to main content

जिले कम करने जैसे मुद्धों पर हंगामे के आसार, नई तकनीक से इस बार होगा संचालन व अन्य कार्य

RNE Network

राज्य की 16 वीं विधानसभा का तृतीय सत्र 31 जनवरी से आरम्भ होगा। इसकी अधिसूचना कल बुधवार को जारी हो गई। विधानसभा का यह सत्र बजट सत्र होगा और ये दो चरणों मे चल सकता है। पहले चरण में राज्यपाल का अभिभाषण होगा और दूसरे चरण में सरकार बजट पेश करेगी। माना जा रहा है कि फरवरी के तीसरे सप्ताह में सरकार बजट पेश करेगी। यह भजनलाल सरकार का दूसरा बजट होगा।

राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े का विधानसभा में राज्यपाल के रूप में पहला अभिभाषण होगा। 6 फरवरी तक अभिभाषण पर बहस होगी। 7 फरवरी को सीएम बहस का जवाब देंगे। इस सत्र के हंगामेदार रहने की संभावना है। जिले कम करने, अंग्रेजी माध्यम के स्कूल की समीक्षा को लेकर बनी कमेटी गठित करने सहित कई मुद्धों पर विपक्ष सरकार को घेरने की कोशिश करेंगे। इनके जवाब देने के लिए सरकार भी पिछली सरकार के मुद्दे जुटा रही है।

टैबलेट से होंगे सवाल – जवाब:

विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने बुधवार को विधानसभा सत्र की तैयारियों की जानकारी ली। यह सत्र पेपरलेस होगा। सत्र में विधायकों की सीट के सामने टेबलेट लगा दिए गए हैं। इसी के माध्यम से विधायक सदन की कार्यवाही में हिस्सा लेंगे और सवाल जवाब कर सकेंगे।

भाकर का निलंबन हो सकता है रद्द:

16 वीं विधानसभा के दूसरे सत्र के आखिरी दिन काफी हंगामा हुआ। हंगामे के बीच कांग्रेस विधायक मुकेश भाकर को सदन से निलंबित कर दिया गया था। माना जा रहा है कि इस सत्र की शुरुआत में ही मुकेश भाकर का निलंबन रद्द हो जाएगा। भाकर को 6 माह के लिए सदन से निलंबित किया गया था। 6 माह भी 5 फरवरी को पूरे हो जाएंगे।