Skip to main content

कोविड संक्रमित मां से जन्मे बच्चे में ओप्टिज्म का खतरा, एक बड़े शोध से ये तथ्य सामने आया है

RNE Network

एक नये अध्ययन से सामने आया है कि कोविड – 19 महामारी के दौरान संक्रमित मां से जन्मे बच्चों में ओप्टिज्म का खतरा हो सकता है। ये चिंता की बात है।


डेनमार्क के कोपेनहेगन में शोधकर्ताओं ने बताया कि 28 माह के कोरोनकाल में जन्मे बच्चों में यह समस्या देखी जा रही है। हालांकि ऐसे बच्चों की संख्या कम है, लेकिन स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि इन दुष्प्रभावों को नजरअंदाज नहीं किया जाना चाहिए।


रिपोर्ट में 211 बच्चों पर शोध किया गया, जिनका जन्म कोरोनोकाल ( 28 माह ) में संक्रमित मां से हुआ था। इनमें से 23 यानी 11 फीसदी बच्चे ओप्टिज्म में स्पेक्ट्रम विकार से पीड़ित मिले।