Skip to main content

मोटर वीकल्स एक्ट में हो सकता है संशोधन, चालान के साथ नेगेटिव पॉइंट जुड़ेंगे

RNE Network.

केंद्र सरकार ओवर स्पीड, रेड लाइट जम्प एवं सीट बेल्ट नहीं पहनने जैसे मामलों में चालान के साथ ही पॉइंट सिस्टम लागू करने पर विचार कर रही है। इसके लिए मोटर वीकल्स एक्ट मे संशोधन किया जायेगा।


नये नियमों के तहत कोई ड्राइवर नियमों का उल्लंघन करता है तो लाइसेंस पर नेगेटिव पॉइंट जुड़ जाएंगे। इन पॉइंट्स की संख्या एक सीमा से ज्यादा हुई तो ड्राइविंग लाइसेंस को सस्पेंड या फिर रद्द किया जा सकता है।


ये निगेटिव पॉइंट चालान से अलग होंगे। माना जा रहा है कि इस लिमिट से ज्यादा गलतियों पर एक साल के लिए लाइसेंस सस्पेंड किया जा सकता है। परिवहन विभाग को उम्मीद है कि लाइसेंस सस्पेंड या रद्द किए जाने के डर से चालक नियमों का पालन करेगा। यह नियम कई देशों के अध्ययन के बाद लागू करने की तैयारी है।