Skip to main content

22 अक्टूबर की बैठक में तो हुआ था बड़ा हंगामा, एक दूसरे पर आरोपों की बौछार

RNE Network

वक्फ संशोधन बिल पर विचार के लिए बनी संयुक्त संसदीय समिति ( जेपीसी ) की बैठक हर बार हंगामे का शिकार हो रही है और बात ही नहीं हो पा रही है। कल हुई जेपीसी की बैठक भी हंगामे की भेंट चढ़ गई।

वक्फ संशोधन बिल 2024 पर विचार के लिए कल बुलाई गई जेपीसी की बैठक में जबरदस्त हंगामा हुआ। विपक्षी दलों के सांसदों ने आरोप लगाया कि बैठक में फर्जी प्रजेन्टेशन दिया जा रहा है। जेपीसी अध्यक्ष जगदंबिका पाल हंगामे को संभाल नहीं पाये। जबरदस्त आरोप प्रत्यारोप के बाद जेपीसी में जो विपक्षी दलों के सदस्य हैं, वे एक बार तो वॉक आउट कर गए। बाद में फिर से बैठक में शामिल हुए।

पिछली बैठक में हाथापाई हुई थी। जब टीएमसी व भाजपा सांसद के बीच हुई बहस के बाद टीएमसी सांसद ने कांच की बोतल टेबिल पर मारकर तोड़ दी थी। जिससे वे खुद चोटिल हुए और अध्यक्ष जगदंबिका पाल बाल बाल बचे।