तबादलों में छूट की अवधि बढ़ाने की भी मांग उठी, कई मंत्रियों व विधायकों ने सीएम से आग्रह किया
 Jan 10, 2025, 09:59 IST
                                                    
                                                
                                            RNE Network राज्य सरकार की तरफ से तबादलों में दी गई छूट का आज आखिरी दिन है। जयपुर में मंत्रियों के घरों पर भीड़ उमड़ी हुई है। कर्मचारियों सहित विधायक भी डेरा डाले हुए हैं।सरकार ने 10 जनवरी तक ही तबादलों पर से प्रतिबंध हटाया हुआ है, जिसे अब 4 से 5 दिन बढ़ाने की मांग भी उठ रही है। 
अभी तक अनेक विभागों में तबादलों का काम नहीं हुआ है। वहीं सत्तारूढ़ दल के विधायक भी तबादलों पर प्रतिबंध बढ़ाने की मांग कर रहे हैं ताकि काम पूरे हो सकें। कल देर रात तक मंत्री भी तबादलों की सूचियों को अंतिम रूप देते रहे। 
कल शनिवार को बड़े स्तर पर तबादला सूचियां आ सकती है। क्योंकि कई विभागों में सूचियां तैयार हो चुकी है। मंत्रियों, विधायकों के दबाव पर तबादलों की अवधि बढ़ाने का निर्णय अब सरकार को करना है। मगर छूट के लिए सरकार पर भारी दबाव है। 
  
                                            
अभी तक अनेक विभागों में तबादलों का काम नहीं हुआ है। वहीं सत्तारूढ़ दल के विधायक भी तबादलों पर प्रतिबंध बढ़ाने की मांग कर रहे हैं ताकि काम पूरे हो सकें। कल देर रात तक मंत्री भी तबादलों की सूचियों को अंतिम रूप देते रहे। 
  
                                                