
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानन्द के दो भांजो में फायरिंग हुई, इसमें एक भांजे की जान गई, पानी पर हुआ झगड़ा
RNE Network
बिहार के भागलपुर के जगतपुर गांव में कल केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानन्द राय के दो भांजों के बीच हिंसक झड़प में एक भांजे की गोली लगने से मौत हो गई। जबकि दूसरा घायल हो गया।बताया जाता है कि नल से पानी भरने के विवाद को लेकर राय की चचेरी बहन के बेटों जयजीत यादव और विश्वजीत यादव के बीच गोलाबारी हुई। बीच बचाव में दोनों की मां भी घायल हो गई। तीनों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां विश्वजीत ने दम तोड़ दिया। जयजीत की हालत गंभीर है। पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है।