अभिनेत्री पूनम ढिल्लो के घर पर चोरी हो गई, एक को पकड़ा, नकदी, जेवरात की हुई थी बड़ी चोरी
RNE Network
सोहनी महिवाल फेम फिल्म अभिनेत्री पूनम ढिल्लो के घर चोरी हो गई। इस मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को पकड़ भी लिया है। ये चोरी उनके मुंबई स्थित आवास से हुई थी।
पुलिस ने ढिल्लो के घर मे हुई चोरी के मामले में 37 साल के एक युवक समीर अंसारी को गिरफ्तार भी कर लिया है। पूनम ढिल्लो के घर से 28 दिसम्बर से 5 जनवरी के बीच ये चोरी हुई थी। इस चोरी में एक लाख रुपये का हीरे का नेकलेस, 35 हजार रुपये नकद व कुछ अमेरिकी डॉलर चुराए गये थे। इस अवधि में गिरफ्तार अंसारी पूनम ढिल्लो के यहां पुताई का काम करने गया था।